Aahar Jharkhand – राशन कार्ड की पात्रता सूची, आवेदन, डाउनलोड, आवेदन स्थिति

आहार झारखंड (Aahar Jharkhand) झारखंड राज्य द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है, जिसे खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा देख रेख किया जाता है, इस पोर्टल के जरिए आप राशन सम्बन्धी कार्यों को कर सकते हैं.

नीचे मैं आपको इसी पोर्टल के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं जैसे की झारंखंड राज्य में राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन , पात्रता सूची और राशन कार्ड डाउनलोड जैसे प्रक्रमों के बारें में विस्तार से बताऊंगा.

आहार झारखंड पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

  • ग्रीन कार्ड
  • वन नेशन वन कार्ड (ONORC)
  • वितरण मशीन
  • राशन वितरण
  • विक्रेता की जानकारी
  • लाभूक के कार्ड की जानकारी
  • राशन कार्ड डाउनलोड
  • आवंटन पॉलिसी
  • ऑनलाइन सेवा
  • ई-आहार पात्रिका
  • अन्य सेवाएँ

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

इसके लिए (Jharkhand Ration Card List) आपको हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन करना होगा, जो कि निम्नलिखित है-

  • सर्वप्रथम आपको आहार झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको उपर मेन्यु बार में दिए गए “ लाभूक के कार्ड की जानकारी ” पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने कुछ विकल्प प्रकट होंगें, उसमें आपको “पात्रता सूचि (मासिक)” पर क्लिक करना होगा.
पात्रता-सूचि-मासिक (1)
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको जिला , ब्लॉक, डीलर, कार्ड टाइप, मंथ और इयर के बाद नीचे दिए गए कैप्चा को भर करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
माहवार-राशन-लेने-वाले-कार्डधारियों-की-सूचि (1)
  • ऐसा करते ही आपके सामने माहवार राशन लेने वाले कार्डधारियों की सूचि आ जाएगी, आप चाहें तो इसे उपर दिए गए प्रिंटर पर क्लिक करके इसे प्रिंट भी कर सकते हैं.
  • इस लिस्ट में आपको राशन कार्ड नंबर, नाम , पिता / पति का नाम, कार्ड का प्रकार, परिवार के यूनिट की संख्या इत्यादि जानकारी मौजूद रहती है.
jharkhand-ration-card-list (1)

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको झारखण्ड राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.

ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको उपर मेन्यु बार में स्थित “ ऑनलाइन सेवा ” पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने कुछ विकल्प खुल जायेंगे, उसमें आपको “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करना होगा.
ऑनलाइन-आवेदन (1)
Register-to-apply-for-Rationcard (1)

झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म खुल जाएगा.

  • अब आपके सामने झारखंड राशन कार्ड फॉर्म खुल जएगा,उसमें आपको परिवार के मुखिया का विवरण सम्बन्धी जानकारी को भरना होगा, जैसे की नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, वर्ग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, कार्ड का प्रकार,जिला, ब्लॉक या नगर पालिका का नाम,गाँव या वार्ड का नाम.
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड की प्रति को अपलोड करके नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करते हुए “Register” पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आप रजिस्टर्ड हो जायेंगे, आपको Acknowledgement No प्राप्त हो जाएगा, आपको उसे नोट कर लेना होगा.
jharkhand-ration-card-online-apply-form (1)
  • अब आप भरा हुआ फॉर्म प्रिन्ट करके निकाल लें, उसके बाद BSO ऑफिस में ले जा करके जमा करना होगा, और वहां से रसीद प्राप्त करनी होगी.

आवश्यक दस्तावेज

BSO ऑफिस में फॉर्म को जमा करते समय निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है –

  • आवासीय प्रमाण पत्र / होल्डिंग रसीद (शहरी क्षेत्र के लिए)
  • मतदाता पहचान पत्र / बिजली बिल / टेलीफ़ोन बिल ( कोई एक )
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की छायाप्रति
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • फोटो

राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • आपको सबसे पहले झारखंड राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको मेन्यु बार में स्थित “ ऑनलाइन सेवा” पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही ड्राप मेन्यु के रूप के रूप में कुछ विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें आपको “आवेदन स्थिति” पर क्लिक करना होगा.
aahar-jharkhand-apply-status (1)
  • ऐसा करते ही आपके सामने “Check ERCMS Application Status” से सम्बंधित एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको राशन कार्ड नंबर या Acknowledgement No और मोबाइल नंबर और कैप्चा को दर्ज करके “Check Status” बटन पर क्लिक करना होगा.
Check-ERCMS-Application-Status (1)
  • ऐसा करते ही आपके सामने राशन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा, आप उसे देख सकते हैं.

झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आहार झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको मेन्यु बार में स्थित “ लाभूक के कार्ड की जानकारी” पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही ड्राप मेन्यु के रूप में कुछ विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें से आपको “राशनकार्ड विवरण” पर क्लिक करना होगा.
aahar-jharkhand-ration-card-details (1)
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको जिला, ब्लॉक और कार्ड का प्रकार, या राशन कार्ड नंबर और कैप्चा को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
jharkhand-ration-card-download (1)
  • ऐसा करते ही आपके सामने राशन कार्ड का विवरण आ जाएगा, उसमें आपको उपर दिए हुए प्रिंटर के चिन्ह पर क्लिक करके उसे प्रिंट कर सकते हैं.

आहार झारखंड का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि राशन कार्ड और मशीन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना कर रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए नंबर पर फोन कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप चाहें तो उपर दिए गए शिकायत सम्बन्धी लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

यहाँ राशन कार्ड और मशीन से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर दो कॉलम में दिए गए हैं:

राशन कार्ड से संबंधित शिकायतमशीन से संबंधित शिकायत
1800-212-55120651-2400968
0661-712-272391-9504577309
0896-958-3111

इस तालिका में दोनों प्रकार की शिकायतों के लिए संपर्क नंबर अलग-अलग कॉलम में प्रस्तुत किए गए हैं।