Beneficiary Details Rhreporting.NiC.in | सभी प्रदेशों की लाभार्थी सूची देखें

भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा भारत के नगरों व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब व निर्धन लोगों घर प्रदान करने हेतु पीएम आवास योजना के आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य 2024 तक सभी गरीब परिवरों को घर प्रदान करना है और उनके जीवन को और सुगम और आसान बनाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना भारत के कुल 09 राज्यों में जारी की गई और इसके तहत सरकार का उद्देश्य 20 लाख घरों का निर्माण करवाना है।

अब तक इस योजना के तहत लाखों गरीब परिवारों को घर बनाने हेतु राशि प्रदान की जा चुकी है और अगर हम शहरी क्षेत्रों की बात करें तो केंद्र सरकार शहर में 02 लाख घरों का निमार्ण करनवाने हेतु कार्यरत है। अगर अपने PM Awas Yojana के लिए आवेदन किया है तथा लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से आवेदक, लाभार्थी सूची में नाम कैसे देखें?, के संदर्भ में पूरी जानकारी दी गई है।

PM Awas Yojana 2023 – संक्षिप्त विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
संचालककेंद्र सरकार
उद्देश्यभारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना
कितने रुपये देय1.2 लाख रुपये
PMAY योजना शुरू होने की तिथि25 जून 2015
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकरिक वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

Rhreporting Beneficiary List क्या है?

भारत के वे नागरिक जो Pm Awas Yojana Eligibility रखते हैं तथा इस योजना हेतु आवेदन कर चुके हैं, उनके को सरकार के द्वारा लाभ मिलने के बाद, उनका नाम Rhreporting पोर्टल पर Beneficiary List (लाभार्थी सूची) में जारी किया जाता है। लाभार्थी सूची में आवेदन का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, कैटेगरी आदि से संबंधित विवरण रहता है।

आपको बतां दें कि बेनिफिशरी लिस्ट (लाभार्थी सूची) में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से कोई भी आवेदन अपना नाम, बैंक खाते की पूरी जानकारी तथा सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि की किस्तों का विवरण तथा इस राशि किस दिन जारी की गई है, इस सबकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rhreporting Beneficiary List देखने हेतु रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे प्राप्त करें?

Rhreporting Beneficiary List देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पता होना चाहिए, रजिस्ट्रेशन नंबर मदद से आप लाभार्थ सूची देख सकते हैं। निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके आप Rhreporting.Nic.In से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले Rhreporting.Nic.In को विजिट करें।
  2. पेज खुलने के बाद आपको पेज के सबसे निचले वाले भाग में Social Audit Report के तहत “Beneficiary details for verification” पर क्लिक करना है।
Beneficiary details Rhreporting nic in
  1. अब पेज खुलने के बाद उम्मीदवार अपने प्रदेश का चयन करें, इसके बाद जिला का चयन करें, फिर ब्लॉक का चयन करें और अपने गांव का चयन करें।
  2. अब उम्मीदवार जिस वर्ष की लिस्ट देखना चाहते हैं, उस वर्ष जैसे- 2023-2024 पर क्लिक करें।
Beneficiary details Rhreporting nic in
  1. इसके बाद उम्मीदवार योजना का नाम Praddhan Mantri Awaas Yojana का चयन करें।
Beneficiary details Rhreporting nic in
  1. इतना करने के बाद अब उम्मीदवार को कुछ गणितीय सवाल स्क्रीन पर दिखेंगे, उम्मीदवार उस प्रश्न का उत्तर नीचे वाले बॉक्स में दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
Beneficiary details Rhreporting nic in
  1. अब आपके स्क्रीन पर पूरी लिस्ट दिख जाएगा, उम्मीदवार यहाँ पर अपना नाम खोजें और नाम के ठीक बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा मिलेगा।
Beneficiary details Rhreporting nic in
  1. उम्मीदवार इस रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें क्योंकि हम इस रजिस्ट्रेशन नंबर से लाभार्थी की पूरी डिटेल्स देखेंगे।

Beneficiary details Rhreporting nic in पर कैसे देखें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से लाभार्थी विवरण (Beneficiary details) देख सकते हैं-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले Rhreporting Nic In पर जाएं।
  2. पेज खुलने के बाद मेन्यू बटन पर क्लिक करें
  3. अब आप “Stakeholders” के तहत IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें।
Beneficiary details Rhreporting nic in
  1. अब अपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, उम्मीदवार यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
Beneficiary details Rhreporting nic in
  1. अब उम्मीदवार के नाम, पता, मिलने वाले राशि से सम्बंधित सभी जानकारी अपके स्क्रीन पर दिख जाएगी।
Beneficiary details Rhreporting nic in
  1. उम्मीदवार अग्रलिखित सभी चरणों को सही-सही फॉलो करके बेनिफिशरी डिटेल्स देख सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

पीएम आवास योजना के तहत कितनी राशि मिलती है?

पीएम आवास योजना के तहत संभवतः 1.2 लाख की राशि प्रदान की जाती है लेकिन यह प्रदेश और उम्मीदवार के रहने वाले क्षेत्र पर भी निर्भर करती है और इसी कारण से यह ज्यादा भी हो सकती है।

पीएम आवास योजना बेनिफिशरी डिटेल्स कैसे देखें?

पीएम आवास योजना बेनिफिशरी डिटेल्स आप रहे Rhreporting.nic.in पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं।

पीएम आवास योजना कब शुरू की गई थी?

पीएम आवास योजना 25 जून 2015 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जी के द्वारा की गई थी।