आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल 2018 को की गई थी, आयुष्मान भारत योजना को “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के नाम से भी जाना जाता है और इस योजना के तहत भारत के सभी गरीब नागरिकों को 5 लाख तक काफ्री में इलाज किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी की अन्य योजनाओं की तरह इस योजना के तहत अब तक काफी सारे गरीब लोगों को लाभ मिला है. आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत के सभी गरीब वर्ग के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड योजना कब शुरू हुई इसकी बात करें तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर 23 सितम्बर 2018 को पूरे भारत में लागू की गई थी। इस योजना के तहत 1,370 बिमारियों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाता है, इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में लागू किया गया है और इस योजना से गरीब तथा पिछड़ें परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए आर्थिक रूप से एक स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख का बीमा भारत के प्रत्येक नागरिक को दिया जाता है, जो इस योजना के योग्य है।
Ayushman Bharat Yojana का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | आयुष्मान भारत योजना |
घोषणा कर्ता | पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा |
कब जारी हुई | 14 अप्रैल 2018 |
कैटेगरी | सरकारी योजना |
लाभार्थी | भारत के गरीब लोग |
उद्देश्य | 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmjay.gov.in/ |
Ayushman Bharat योजना उद्देश्य क्या है?
Ayushman Bharat एवं जन आरोग्य योजना का मुख्य उद्देश्य है, कि भारत के गरीब लोगों को 5 लाख तक के फ्री इलाज भारत के किसी भी अस्पताल में आसानी से हो जाए इसलिए गरीब लोगों को इस योजना के तहत सलाना 5 लाख का बीमा दिया जाता है, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 1,370 बीमारियों का इलाज कराया जा सकता हैं, इस योजना के तहत कम से कम 10 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ देने का उद्देश्य रखा गया है, गरीब वर्ग के परिवार आर्थिक तंगी के चलते अपने बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते हैं, उनके लिए आयुष्मान भारत योजना काफी मददगार साबित होगी और वे अपने परिवार का इलाज भी आसानी से इस कार्ड के माध्यम से करवा सकते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज़ क्या है?
- परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
- बीपीएल सूची में परिवार के मुखिया का नाम
- परिवार के सभी लोगों के आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्थाई पते का विवरण
- मोबाइल नंबर
- आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर, इत्यादि।
शहरी क्षेत्र के लिए Ayushman Bharat योजना की योग्यता क्या है?
यदि आप भारत के शहरी क्षेत्र के निवासी हैं, और आप प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको एक श्रमिक या दी गई लिस्ट के अनुसार होना चाहिए-
- पेंटर करने वाला
- वेल्डर
- मजदूर
- प्लंबर
- प्राइवेट कुली
- प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड
- भिखारी
- घरेलू काम करने वाले महिला/पुरूष
- कचरा बीनने वाले
- सड़क पर काम करने वाले मोची व फेरी वाले।
- टेलर
- सफ़ाई वाला
- ड्राइवर
- दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति
- रिक्शा चालक एवं गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग।
आयुष्मान भारत योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए योग्यता
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता चाहिए जो इस प्रकार है।
- कच्चा मकान
- परिवार में कोई दिव्यांग हो
- परिवार की मुखिया महिला हो
- भूमिहीन व्यक्ति
- अनुसूचित जाति के लोग
- अनुसूचित जनजाति के लोग
- दिहाड़ी मजदूर करने वाले
- बेघर व्यक्ति
- निराश्रित
- आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ मजदूर सभी लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभ लाभ क्या हैं?
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आसमान भारत योजना के तहत भारत के गरीब लोगों को बहुत सारे लाभ मिलते हैं जिसकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है-
- इस योजना के तहत भारत के लगभग 10 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।
- इस योजना के लाभार्थी को पांच लाख का बीमा मिलता है।
- आयुष्मान कार्ड का प्रयोग करके, बड़ी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।
- इस कार्ड का उपयोग करके परिवार के किसी अन्य सदस्य का भी इलाज करवा सकते हैं।
- इस योजना के तहत 1370 बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ फ्री में दिया जाता है।
- इस योजना का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप भारत देश के निवासी है और गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते हैं और आपका नाम बीपीएल सूची में है और आप आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन या आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं–
- आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- आयुष्मान कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) में जाएं।
- जहाँ आपके मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करनी होंगी, क्योकि CSC एंजेट आपके द्वारा प्रस्तुत किये गए फोटोकॉपी को असली दस्तावेजों से सत्यापन करेगा जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करेगा और उसके बाद आपको आपकी आयुष्मान कार्ड योजना रजिस्ट्रेशन संख्या देगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा “गोल्डेन कार्ड” दिया जाएगा।
- जिसके बाद आप Ayushman Card योजना का लाभ ले पाएंगे।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आयुष्मान भारत योजना 14 अप्रैल 2018 को लांच हुई थी।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 1370 बीमारियों को लिस्ट किया गया है, जिनका इलाज फ्री में होता है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ भारतीयों को लाभ मिलेगा।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज होता है।