CSC – कॉमन सर्विस सेंटर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन कैसे करें? जानें

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की वजह से देशवासियों को बेहद ही फायदा हुआ है, तथा अब बहुत से सरकारी कागजतों के लिए नागरिकों को अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना नहीं पड़ता है. डिजिटल इंडिया की तर्ज पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यों जैसे प्रमाण पत्र सेवा और बैंकिंग सेवाओं को नागरिको तक आसानी से पहुंचने के लिए अब जनसेवा केंद्र CSC की शुरुआत की गयी है, तथा इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़े लिखे नौजवानो से आवेदन मांगे जा रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं और अपने गांव में एक जनसेवा केंद्र खोलना Common Service Center खोलना चाहते हैं और ग्रामीणों को इसका लाभ देना चाहतें हैं तो आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट – csc.gov.in पर जाकर सारी जरुरी जानकारियां प्रदान करके खुदको रजिस्टर करना पड़ेगा। ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए CSC Registration, CSC Login से जुड़ी सभी जानकारी आपको प्रदान करेंगे ताकि आप अपना जनसेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकें।

लेख का संक्षिप्त विवरण

सेवा का नामजनसेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन
शुरू किया गयाCentral Govt भारत सरकार
मंत्रालयइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
योजना शुरू होने की तारीख16 जुलाई 2009
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाईटcsc.gov.in
सेवा का मोडऑनलाइन
सीएससी पंजीकरण स्टेटसचालू हैं

Digital Seva Portal क्या है?

Digital Seva Portal की मदद से एक CSC ऑपरेटर कई प्रकार की सेवाएं नागरिकों को प्रदान कर सकता है। जनसेवा केंद्र (सीएससी) ऐसे पोर्टल हैं जो देश के ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों के निवासियों को विभिन्न कंपनियों और ई-गवर्नेंस के बारे में जानकारी देते हैं, तथा नागरिकों को कई प्रकार की ई-सेवाएं प्रदान करते हैं। सीएससी सुविधा का पूरा नाम कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केंद्र होता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई), जो संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करता है, ने भारत को डिजिटल बनाने के लिए सीएससी डिजिटल सेवा केंद्रों को खोलने का प्रस्ताव रखा। CSC Digital Seva केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों के लिए बहुत मददगार हैं जिनकी इंटरनेट तक पहुंच नहीं है। 

CSC – जन सेवा केंद्र के कार्य

कॉमन सर्विस सेंटर जिसे आम भाषा में CSC या जनसेवा केंद्र कहा जाता है, यह मुख्यतः तीन प्रकार के कार्य करता है, जो निम्नलिखित है-

  1. G2C (सरकार से उपभोक्ता)
  2. B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर)
  3. बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस)

अब इसमें सबसे पहले G2C (सरकार से उपभोक्ता) कार्यों की बात करें तो इसके अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के कार्य आते हैं-

  1. ई-डिस्ट्रिक्ट से संबंधित जैसे पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा
  2. PMJAY CSC.
  3. CSC के जरिए आप पासपोर्ट सेवा
  4. CSC Edistrict Registration
  5. CSC Digital Seva प्रदान करना
  6. सरकारी व गैर सरकारी कुछ कार्य करवा सकते हैं।

B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार की सेवाएं आती है –

  1. कृषि सेवाएं
  2. ई-लर्निंग कोर्स
  3. आईआरसीटीसी, रेल टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग
  4. ई-कॉमर्स बिक्री
  5. ऋण सेवाएं
  6. टेली एंटरप्रेन्योर कोर्स
  7. वित्त सेवाएं
  8. डिजीपे
  9. इंग्लिश स्पोकन
  10. बैंकिंग सेवाएं, आदि।

अब बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) के अंतर्गत मार्केटिंग रिसर्च, ग्रामीण बीपीओ (डेटा संग्रह डेटा का डिजिटलीकरण) जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

CSC खोलने के लिए योग्यता क्या है?

अगर कोई भी VLE CSE खोलना चाहता है तो उसके लिए उसके लिए कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए जो निम्नलिखित हैं-

  1. VLE की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, तथा वह एक ग्रामीण युवा होना चाहिए।
  2. आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  3. आवेदक को स्थानीय बोली पढ़ना और लिखना बेहद ही अच्छे से आना चाहिए। इसके अलावा उसे अंग्रेजी भाषा का भी बेसिक ज्ञान जरूरी है।
  4. आवेदक को कंप्यूटर का भी बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  5. एक वैध VID ​​(वर्चुअल आईडी) और पैन कार्ड होना चाहिए।

CSC के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर क्या है?

अगर कोई भी VLE CSE खोलना चाहता है तो उसके लिए उसके पास जरूरी उपकरण होने चाहिए जो निम्नलिखित हैं-

  1. Windows XP-SP2 या इसके बाद के वर्जन के लाइसेंस वाले ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पीसी।
  2. कम से कम 120 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव।
  3. पीसी में कम से कम 512 एमबी रैम।
  4. सीडी/डीवीडी ड्राइव।
  5. 4 घंटे के बैटरी बैक-अप/पोर्टेबल जनरेटर सेट के साथ यूपीएस।
  6. प्रिंटर/कलर प्रिंटर और स्कैनर।
  7. वेब कैमरा/डिजिटल
  8. इंटरनेट पर ब्राउजिंग और डाटा अपलोडिंग के लिए कम से कम 128 केबीपीएस स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन।
  9. बायोमेट्रिक/आईआरआईएस प्रमाणीकरण स्कैनर

CSC के फायदें क्या हैं?

ग्रामीण क्षेत्रों में CSC या जनसेवा केंद्र के अनगिनत फायदें हैं, जो CSC Login के जरिए उठाये जा सकते हैं। इसमें से कुछ महत्वपूर्ण फायदें निम्नलिखित है –

  1. सभी दूरस्थ/ग्रामीण नागरिको तक सूचना को पहुंचाना।
  2. सार्वजनिक सेवाओं को मुहैया करवाना।
  3. एक सामाजिक एजेंट के रूप में सीएससी – ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना।
  4. ई-गवर्नेंस / PMJAY CSC और ई-सेवाएं – बाजार (ईकृषि) सूचना, बैंकिंग, बीमा, यात्रा, डाक, सरकारी सेवाओं तक आम नागरिकों की पहुंच स्थापित करना।

Common Service Center (CSC) / जनसेवा केंद्र कैसे शुरू करें?

CSC – कॉमन सर्विस सेंटर इसे आम भाषा में जनसेवा केंद्र भी कहा जाता है। CSC के जरिए VLE उपयोगकर्ता को सेवा प्रदान करता हैं। ऐसे में अगर कोई भी ग्रामीण व्यक्ति अपने ग्रामीण क्षेत्र में CSC Center खोलना चाहता है, तो वह खोल सकता है बस उसे उपरोक्त पात्रताओं का पालन करना होगा। CSC Registration प्रक्रिया नीचे प्रदान की गई है.

CSC Registration Online 2023 कैसे करें?

  1. सबसे पहले CSC की आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाएं, और अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
  2. अप्लाई पर क्लिक करने के बाद एक सब मेनू खुलेगी यहां न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
सीएससी रजिस्ट्रेशन
  1. न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो विकल्प दिखेंगे। जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे चुने और मोबाईल नंबर डाल कर सबमिट कर दें।
CSC Registration

दरअसल सीएससी केंद्र पंजीकरण के तीन प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं-

  1. सीएससी वीएलई
  2. स्वयं सहायता समूह (CHP)
  3. आरडीडी
  1. इसके बाद अब नए पेज पर टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या मांगी जाएगी।
  2. उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड भरना होगा, भरकर सबमिट करें।
  3. अब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें, और अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी को सबमिट करें।

गौरतलब है कि अब CSC Registration के लिए सरकार ने अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र – TEC Certificate जरुरी कर दिया गया है, TEC Registration की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) TEC Registration कैसे करें?

  1. टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) के Registration के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in पर जाकर “अप्लाई” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  2. अब नीचे “TEC Certficate” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद cscentrepreneur.in वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा।
  3. यहां यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें, इसके बाद सबमिट करके, आवेदन का शुल्क जमा करें।

इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जाएगा। ,जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CSC Registration Status Track कैसे करें?

  1. सबसे पहले https://register.csc.gov.in/ पर जाएं, वहां नीचे “CSC Track Application” पर क्लिक करें।
CSC Application Track
  1. क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जहां “CSC Application Reference Number” और कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें।

सीएससी लॉगिन कैसे करें?

नया सीएससी पंजीकरण करने के बाद लॉग इन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट @register.csc.gov.in पर जाएं।
  2. अब CSC Login विकल्प पर क्लिक करें, और अपनी 12 अंकों की सीएससी आईडी दर्ज करें।
CSC Login
  1. इसके बाद सेलेक्ट मोडैलिटी में फिंगरप्रिंट या आईआरआईएस को सेलेक्ट करें।
  2. अपना डिजिटल CSC Login करने के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें, और अंत में, सबमिट पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

CSC Password Reset कैसे करें?

  1. सबसे पहले CSC Login पेज पर जाएं और लॉगिन विकल्प पर क्लिक कर दें।
  2. लॉगिन पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Forget Password का विकल्प होगा, उसपर क्लिक कर दें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां, आप अपने यूजरनेम, ईमेल और कैप्चा की मदद से नया पासवर्ड बना सकते हैं।

CSC Helpline क्या है?

अगर आपको इस पोर्टल से संबंधित कोई भी दिक्कत आती है, तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं-

  1. ईमेल – care@csc.gov.in
  2. टोल फ्री नंबर – 1800 121 3468