भारत एक कृषि प्रधान देश माना जाता रहा है और यहां के नागरिकों का मुख्य व्यवसाय कृषि ही है जिससे वे अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। किसान को खेतों में फसल लगाते समय तथा उसकी देख-भाल करने में पैसों की जरूरत होती है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए भारत सरकार, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एवं नाबार्ड के द्वारा सन 1998 में Kisan Credit Card Yojana की शुरुआत की गई।
Kisan Credit Yojana के माध्यम से देश के सभी किसानों को कम ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक (3 लाख से अधिक लोन लेने पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की जा सकती) का लोन दिया जा है और इस योजना का लाभ देश के लाखों किसान प्रति वर्ष लेते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojana और Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana तथा पीएम फसल बीमा योजना तथा अन्य कई योजनाओं को संचालित कर किसानों की आय तथा उनकी जीवन-शैली में सुधार किया जाएगा।
Kisan Credit Card Yojana – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 |
योजना बोर्ड का नाम | भारत सरकार, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एवं नाबार्ड |
आयोजक | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | भारत के किसान नागरिक |
उद्देश्य | कम ब्याज पर भारतीय किसानों को लोन उपलब्ध कराना |
अधिकतम लोन राशि | 3 लाख रुपये तक (अधिक लेने पर ब्याज में बढ़ोत्तरी की जाएगी) |
लोन समयावधि | 5 वर्ष |
श्रेणी | सरकारी योजना |
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा देश के किसानों को बैंकों के द्वारा कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। KISAN Credit Card के माध्यम से किसान को 1 लाख 60 हज़ार रुपये तक लोन दिया जाता है और अगर किसान भाई अधिक लोन लेना चाहते हैं तो उनको अपनी जमीन बैंक के पास गिरवी रखनी पड़ती है।
लोन राशि को निश्चित समय पर बैंक को दे देने की स्थिति में बैंक के द्वारा लोन के ब्याज पर 3% की सब्सिडी दी जाती है जिससे लोन की ब्याज दर 4% रह जाती है। अगर कोई किसान भाई 3 लाख रुपये तक लोन लेते हैं तो उनको यह लोन 9% ब्याज दर पर दिया जाएगा लेकिन उनको 2% की सब्सिडी जाएगी जिससे उनका ब्याज दर केवल 7% होगा। इसके अलावा सभी लोन की राशि को वापस चुकाने की समयावधि 5 वर्ष तक रह सकती है।
उद्देश्य
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य भारत के सभी किसानों को आर्थिक मदद पहुँचाना है जिससे वे अपनी खेतों से सम्बंधित सभी जरूरतों को पूरा कर सकें और फसल की उपज दर को बढ़ा सकें। किसानों की उपज बढ़ने से वे खेती से कुछ पैसे बचाकर अपनी रोज की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे तथा उनके जीवन मे खुशहाली आ पाएगी। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा किसानों भाइयों को आसानी से तथा कम ब्याज दरों पर लोन देना हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं?
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे –
- इस योजना के द्वारा किसान भाई को 3 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है।
- इस योजना से भारत के सभी किसानों को कृषि संबंधी किसी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
- इस योजना के तहत किसानों को आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से भारतीय किसानों को सबसे न्यूनतम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।
- इन योजना के अंतर्गत लोन लेने की स्थिति में लोन राशि पर सब्सिडी दी जाती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड (KKC) से पशुपालन तथा मत्स्यपालन हेतु भी लोन लिया जा सकता है।
पात्रता
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भारत के सभी किसान भाई, जिनके नाम पर जमीन है, वे योग्य माने जाएंगे तथा इसके अतिरिक्त सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) और पशुपालन तथा मत्स्यपालन करने वाले किसान भाई भी इस योजना के लिए पात्र हैं। इसके अलावा जो किसान आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 75 वर्ष तक बीच होनी चाहिए।
KKC Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं?
KKC Yojana के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज़ आवश्यक हैं-
- आधार कार्ड
- खसरा
- खतौनी
- पहचान पत्र
- शपतपत्र
- बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक हो
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- अपने नजदीकी बैंकों से कोई पैसा बकाया नहीं होने का प्रमाणपत्र
- 1 लाख 60 हजार रुपये से अधिक लोन हेतु तहसील से 12 वर्ष का जमीन का रिकॉर्ड तथा अन्य सम्बंधित दस्तावेज।
PM Kisan Credit Card Online आवेदन कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत भारत के सभी पंजीकृत बैंक लोन सेवा देते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले अपने बैंक (जिसमें आवेदनकर्ता का खाता हो) या किसी अन्य बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उदाहरण के लिए जो किसान भाई Kisan Credit Card Apply Online SBI के लिए करना चाहते हैं, वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाएं।
- इनके बाद आपको मेन पेज पर “कृषि और ग्रामीण” के विकल्प को सेलेक्ट करें।

- आप आपके स्क्रीन पर कृषि के लिए सभी लोन योजना स्क्रीन पर दिख जाएगी। यहाँ आप “किसान क्रेडिट कार्ड” पर क्लिक करें।

- अब आपको किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी दिख जाएगी और सबसे नीचे अपको Kisan Credit Card Yojana PDF फॉर्म दिखाई देगा, आवेदनकर्ता इस बटन पर क्लिक करें।

- अब आपके फ़ोन या कम्प्यूटर में यह फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। किसान भाई इस आवेदन फॉर्म की प्रिंटआउट निकल लें तथा मांगी गई सभी जानकारी भरें।

- किसान क्रेडिट कार्ड पीडीएफ़ फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी सभी दस्तावेज़ संलग्न करें और नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में जमा कर दें।
- बैंक के द्वारा सभी जानकारियों के सत्यापन के बाद आपको लोन सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऐसे करें ऑफ़लाइन आवेदन
किसान क्रेडिट योजना के लिए जिन किसान भाई के पास भारत के किसी बैंक में खाता है, वे ऑफ़लाइन आवेदन भी कर सकते हैं। KCC योजना ऑफ़लाइन आवेदन के लिए किसान भाई निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-
- किसान भाई को सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- आपको पीएम किसान के मेन पेज पर ” Download KKC Form” का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें,इसके आपके फ़ोन या कम्प्यूटर में KCC Application Form PDF डाउनलोड हो जाएगा।

- आवेदनकर्ता इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकल लें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें तथा सम्बंधित दस्तावेज को फॉर्म के साथ लगाएं।
- इसके बाद जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक में इस फॉर्म को जमा कर दें।
- अब आपका किसान क्रेडिट कार्ड हेतु सफलता पूर्वक आवेदन हो जाएगा।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले लोन को भरने के लिए 05 वर्ष तक का समय मिलता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले लोन पर कुल 9% का ब्याज लगता है लेकिन इसपर 2% की सब्सिडी दी जाती है और अगर लोनधारक लोन को समय पर अदा करता है तो उसको अन्य 3% की ब्याज दर पर छूट मिलती है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत सन 1998 में गयी थी।
भारत के किसान जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं तथा जिनके पास भारत के किसी बैंक में खाता है, वे किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।