उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान बंधुओ की आय दुगुनी करने तथा उचित लाभ देने का अथक प्रयत्न कर रही है, बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग ई-उपार्जन पोर्टल व ई-क्रय प्रणाली के माध्यम से यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत किसान बंधु सरकारी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी रवि की फसल (गेहूं) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर राज्य सरकार या गवर्नमेंट एजेंसियों को बेच सकेंगे।
ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से UP Gehun Khareed Online Kisan Registration 2023, उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण, ई -क्रय प्रणाली पोर्टल व ई-उपार्जन पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारियां जैसे – पोर्टल पर आवेदन कैसे करें, पोर्टल के लाभ, पोर्टल की शुरुआत कब हुई, जरुरी दस्तावेज को लेकर आए हैं तथा उम्मीदवार इस योजना सम्बंधित और अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://eproc.up.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
लेख का संक्षिप्त विवरण
राज्य | उत्तर प्रदेश |
योजना | यूपी गेहूं खरीद योजना |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग |
पोर्टल | ई-क्रय प्रणाली, ई-उपार्जन पोर्टल |
उद्देश्य | किसानो को उचित मूल्य प्रदान करना |
लाभार्थी | किसान बंधु |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
टोल फ्री नंबर | 18001800150 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://eproc.up.gov.in |
गेहूं खरीद किसान पंजीकरण 2023 अपडेट
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत मार्च महीने से कर दी गयी है तथा किसान बंधु 15 जून तक अपनी फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके राज्य सरकार या गवर्नमेंट एजेंसीस को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेच सकते हैं, आपको बता दें की प्रदेश सरकार द्वारा इस बार गेहूं की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2125 रुपया तय किया गया है साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा इस बार 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का टारगेट रखा गया है, जिसके लिए सरकार ने इस बार 6 हजार नये क्रय केंद्र बनवाये हैं तथा इस योजना के तहत एक किसान 100 कुंतल तक गेहूं बेच सकते हैं और 72 घंटे के अंदर सरकार द्वारा अपना भुगतान मूल्य भी प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी गेहूं खरीद हेतु पात्रता एवं जरुरी दस्तावेज
उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश का नागरिक के साथ – साथ किसान होना चाहिए तथा उचित बैंक में खाता होना चाहिए, वहीं बात करें तो इन दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है-
- आधार कार्ड /वोटर आईडी, या राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूलनिवास प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- बैंक पासबुक और जोत बही
- भूमि या फसल का रकबा (क्षेत्रफल)
यूपी गेहूं खरीद हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि किसान बंधु यूपी गेहूं खरीद योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे लिखें गये सभी 06 चरणों का पालन स्टेप बाई स्टेप तरीके से करना होगा-
- सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सरकार खाद्य एवं रसद विभाग ई-उपार्जन पोर्टल व ई-क्रय प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- फिर गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण पर क्लिक करें.

- इसके बाद नवीन पंजीकरण में आधार नंबर एवं कैपचा भरकर सबमिट कर दें.

- गेहूं खरीद हेतु किसान नवीन पंजीकरण में किसान का नाम, लिंग, आधार संख्या, और कैप्चा भरकर सुरक्षित करें एवं “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें.

- इसके बाद किसान के व्यक्तिगत विवरण – किसान का नाम, पिता का नाम, लिंग, श्रेणी व पता को भरना होगा.
- फिर इसके बाद उम्मीदवार को गेहूं बेचने हेतु परिवार के एक नामित सगे का विवरण और किसान के भूमि के विवरण को भरकर “पंजीकरण करें” पर क्लिक करें.

- किसान भूमि का विवरण भरने के पश्चात एक पेज खुलेगा जिसमें किसान के रकबे (क्षेत्रफल) पूछी गयी जानकारी के बारे में भरकर “सुरक्षित करें’ पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपने मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा की किसान के भूमि का विवरण सफलतापूर्वक सुरक्षित कर दिया गया है.
- इसके बाद उम्मीदवार अपना पंजीकरण लॉक करने के विकल्प पर क्लिक कर दें.

- अब आधार संख्या और कैपचा कोड पुनः भरकर दिए गये टर्म को एक्सेप्ट करके “आगे बढ़ें” विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें लिखें टर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सहमति करके “लॉक बटन” पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा जिसको डालकर वेरीफाई पर क्लिक करे.

- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका डाटा सेव हो जायेगा.
- फिर उम्मीदवार “पंजीकरण प्रिंट” पर क्लिक करके प्रतिलिपि ( फोटो कॉपी) जरूर लें.

- फिर उम्मीदवार सभी डॉक्यूमेंट लेकर अपने एसडीएम से सत्यापन जरूर कराएं.
इस तरह से उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में गेंहू खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीद है आपको उपरोक्त जानकारी पसंद आई होगी.
उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद सम्बंधित FAQs
हाँ, गेहूं खरीद हेतु रजिस्ट्रेशन मार्च से शुरु हो चूका है.
सरकार द्वारा इस बार गेहूं के खरीद हेतु 2125 रूपये प्रति कुंतल दिया जाएगा.
नहीं, केवल उत्तर प्रदेश के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.