MGNREGA Attendance Online Check करने की पूरी प्रक्रिया, देखें

MGNREGA का फुल फॉर्म होता है – The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act. इसे हिंदी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहते है। मनरेगा भारत सरकार द्वारा लागू किया गया एक रोजगार गारंटी अधिनियम है, इसके तहत भारत के बेरोजगार लोगों को साल में 100 दिनों का काम प्रदान किया जाता है. इस योजना की मदद से गरीब लोगों को बेहद ही फायदा मिलता है.

इस योजना के तहत गरीब लोगों को उनके क्षेत्र में ही सरकार द्वारा 100 दिन का काम प्रदान कराया जाता है, तथा इस वजह से उन्हें अपने घर से दूर भी जाना नहीं पड़ता है, तथा वे आसानी से अपनी जीविका चलाने में सक्षम हो पाते हैं. नरेगा श्रमिकों को उनकी हाजिरी के अनुसार ही वेतन प्रदान किया जाता है। अब नरेगा श्रमिकों के लिए अपनी नरेगा हाजिरी चेक करने की सुविधा नरेगा के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है, ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपनी हाजिरी तथा नरेगा में उपस्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं.

नरेगा हाजिरी कैसे देखें?

  1. सबसे पहले जॉब कार्ड धारक को महात्मा गाँधी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा.
  2. इसके बाद होमपेज पर आपको Quick Links Section में मौजूद पंचायत लॉग इन – Panchayats GP/PS/ZP Login के विकल्प पर क्लिक करना है.
नरेगा
  1. अब आप Gram Panchayats के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  2. इसके बाद आप Data Entry के विकल्प पर क्लिक कर दें
  3. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद ही, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां, राज्यों की पूरी सूची दी गई होगी।
ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHARCHANDIGARH
CHHATTISGARHDN HAVELI AND DD
GOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
JHARKHANDKARNATAKA
KERALALAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABRAJASTHAN
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURAUTTAR PRADESH
UTTARAKHANDWEST BENGAL
TELANGANAANDHRA PRADESH
ANDAMAN AND NICOBARLADAKH
  1. इस सूची से आप उस राज्य का चुनाव करें, जहां के आप निवासी हैं।
  2. इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां, आपको आपके जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम डालना होगा, और प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करना होगा।
MGNREGA Hajiri Check
  1. इस बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जो थोड़ा बड़ा होगा, यहां आप R1.Job Card/Registration अनुभाग के नीचे मौजूद विकल्प “Job card/Employment रजिस्टर, पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने क्षेत्र के सभी जॉब कार्ड धारकों को सूची मिल जाएगी।
MNREGA Job Card List

इस सूची में आप किसी भी कार्ड धारक के कार्ड नंबर पर क्लिक करके सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, और वर्तमान समय की नरेगा हाजिरी चेक कर सकते हैं।

संबंधित लेख

1NREGA यूपी जॉब Card List
2नरेगा MIS रिपोर्ट
3नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक
4NREGA जॉब कार्ड लिस्ट