LPC Bihar Online चेक कैसे करें?

जैसा की अब आपको ज्ञात होने लगा होगा की इस आधुनिकता के दौड़ में सारी चीजें डिजिटल हो रही हैं, इससे लोग कम समय में चीजों को कर लेते हैं, डिजिटलीकरण एक अच्छा मसौदा है, जो की विभिन्न सरकारों द्वारा अनुसरण किया जाया जा रहा है।

आज मैं आपको अपने इस लेख में LPC Bihar Online Apply तथा LPC Status Bihar के बारे में सम्पूर्ण रूप से बताऊंगा कि कैसे आप कम समय में घर पर बैठे ही इसे चेक कर सकते हैं, और वेब पर LPC Bihar Online के विषय में पूछे गए प्रश्नों को भी मैं आपके साथ साझा करने का प्रयास करूँगा।

संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामभूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
लॉन्च किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड प्रदान करने के लिए
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://biharbhumi.bihar.gov.in/

LPC Bihar क्या है ?

आसान भाषा में यदि What is LPC Bihar के बारे में समझे तो इसका मतलब होता है की भू स्वामी को सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्टिफिकेट को हम एलपीसी कहते हैं, इस सर्टिफिकेट में यह बताया जाता है की भूमि का मालिक कौन है या फिर यह जमीन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है। भूमि स्वामित्व का ब्यौरा एलपीसी के द्वारा पता चलता है। एलपीसी आपको किसान क्रेडिट कार्ड के साथ -साथ अपने जमीन पर लोन लेने में भी मदद करती हैं, इसी के द्वारा आपकी जमीन देखी जाती है।

सबसे पहले मै आपको बता दूँ की LPC Full Form Land Possession Certificate होता है, इसके जारी करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है की अपने जमीन का कागज सभी के पास हो, इसीलिए इस प्रक्रिया को इतनी सरल बनाया गया है, इससे लोग डिजिटल के साथ आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

LPC Online Bihar Apply कैसे करें?

आज मैं आपको अपने इस लेख LPC Bihar के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा:

  1. सबसे पहले बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आपके नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको हरे बॉक्स में “ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें” पर क्लिक करें।
LPC Bihar Online
  1. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पेज के सबसे ऊपर लिखा होगा –
  2. यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं तो पहले आप “Registration” पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “Login” करे।
  3. इसके बाद आप “Registration” पर क्लिक कर देंगे।
LPC Bihar Registration
  1. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप अपनी नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थाई पता, पिन कोड इत्यादि दर्ज कर “Registration Now” पर क्लिक करें।
Registration
  1. इसके बाद आपका फ़ोन पर एक OTP आएगा, उस ओटीपी को दर्ज कर proceed करेंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

आवेदन किए गए LPC कैसे देखें

  1. सर्वप्रथम आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर हरे बॉक्स में “ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  3. आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पेज में आप रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड दर्ज के साथ सुरक्षा कोड दर्ज कर “Sign In” पर क्लिक करें।
  4. तत्पश्चात आगे आप इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, वहां आप अपना “जिल / अंचल” चुनकर “आवेदन किए गए LPC देखें” पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर आवेदन की गई LPC को देख सकते हैं।
आवेदन किए गए LPC देखें

Bihar LPC Login कैसे करें

  1. सर्वप्रथम आप Land Record Bihar पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर हरे बॉक्स में “ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  3. ईमेल वाले बॉक्स मे आप अपना ईमेल आईडी डाले.
  4. पासवर्ड वाले बॉक्स मे आप अपना पासवर्ड डाले.
  5. सुरक्षा कोड वाले बॉक्स मे सुरक्षा कोड डाले.
  6. Login” बटन क्लिक करे .
LPC Bihar Login

LPC Online check कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. इसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर हरे बॉक्स में “एलपीसी आवेदन स्थिति देखें” पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद आप अपना जिला चयन करें, फिर अंचल चयन करें, और वित्तीय वर्ष चुन कर “Proceed” पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आप केस नम्बर या प्रमाण पत्र वाले गोले को चुनकर अपनी चुने हुए का नंबर डालें।
  3. इसके उपरांत आप “Search” बटन पर क्लिक करें।
  4. फिर आपके सामने Online LPC Status आ जाएगा।
LPC Status Bihar

संबंधित लेख

1यूपी भूलेख | भु-नक्शा यूपी
2बिहार भूलेख | LPC आवेदन
3अपना खाता / राजस्थान भु-नक्शा
4मध्यप्रदेश भुलेख की जानकारी
5छत्तीसगढ़ भुलेख की जानकारी