Jan Aadhaar Card रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड कैसे करें? जानें

हर एक राज्य सरकार द्वारा कुछ न कुछ सरकारी योजनाओं का लोकार्पण किया जाता है, इसी योजनाओं में से एक है योजना जन आधार योजना है, यह योजना राजस्थान योजना के अंतर्गत आती है, यह योजना “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” योजना है, इस योजना के तहत आपको एक कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसका नाम Jan Aadhaar Card होगा, इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकिय परिवार पहचान संख्या एवं सदस्यों को 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या सहित बहुउद्देशीय जन आधार कार्ड नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा।

आज मैं आपको जन आधार कार्ड तथा Jan Aadhar Download, Status तथा Update कैसे करें के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिसका प्रयोग कर आप आसानी से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Jan Aadhaar Card के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है, जिसके द्वारा वे एक कार्ड की मदद से लाभ उठा सकें।

लाभ क्या – क्या हैं?

इसके निम्नलिखित लाभ हैं –

  1. पात्र लाभार्थियों को नकद लाभ, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के  माध्यम से उनके बैंक खातों में और गैर-नकद लाभ, आधार/जन आधार अधिप्रमाणन  उपरान्त घर के समीप हस्तांतरित करवाना।
  2. राज्य के निवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों के अतिरिक्त  ई-काॅमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार कराना।
  3.  ई-मित्र तंत्र को जन आधार प्राधिकरण के अधीन लाकर उसके विनियमन द्वारा प्रभावी नियंत्रण व संचालन करना।
  4. राज्य में विद्यमान तकनीकी तथा इलेक्ट्राॅनिक ढाँचे का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया जाना।
  5. महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन  को बढ़ावा देना।
  6. सरकार द्वारा प्रदत्त जनकल्याण के लाभों की योजनाओं हेतु परिवार/परिवार के सदस्यों  की पात्रता का निर्धारण करना।
  7. विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्ति के समय आधार अधिप्रमाणन को लाभार्थी के जीवितता प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता प्रदान करना ।

Jan Aadhaar Yojna के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

इसके अंतर्गत निम्नलिखित योजनाएं आती हैं –

  1. ई –मित्रा
  2. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  3. जन कल्याण
  4. जन सूचना पोर्टल
  5. राज संपर्क

जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बी.पी.एल कार्ड
  3. नरेगा कार्ड
  4. राशन Card
  5. मतदाता पहचान पत्र
  6. पैन कार्ड
  7. पासपोर्ट
  8. पानी का बिल
  9. बिजली बिल
  10. टेलीफोन बिल
  11. निवासी की फोटो एवं बैंक खाता संख्या (बैंक की पासबुक)।

Jan Aadhaar Card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट “https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard” पर विजिट करें।
  2. विजिट करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, “Citizen Registration” पर क्लिक करें।
Citizen Registration
  1. क्लिक करते ही आपके सामने जिसमें आपकी निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी–
    • मुखिया का नाम (अंग्रेजी में)
    • आधार संख्या
    • मोबाइल संख्या
    • लिंग
    • जन्मतिथि
  2. इत्यादि भरकर “सबमिट करें” पर क्लिक करें।
सबमिट करें
  1. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदर्शित होने लगेगा, आप उसको नोट कर लें या उसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
  2. फिर इसके नीचे आपको “जन आधार नामांकन करने का लिंक” वाला लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
जन आधार नामांकन करने का लिंक
  1. जहां आपको मुखिया का विवरण संबंधित जानकारी भरनी होगी, इसमें आपको आधार कार्ड, आवासीय पता के साथ – साथ फोटो के अलावे और भी जानकारी भरनी होगी।
  1. इसके बाद आपको उसी के नीचे दो बटन दिखाई देंगे, जिसमें पहला “सेव करें” तथा दूसरा “सदस्य जोड़े” होगा, यदि आपको सदस्य जोड़ना है तो फिर आपको “सदस्य जोड़े” पर क्लिक करना होगा।
  1. इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको सदस्य की फोटो, माता का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि से संबंधित वहीं सब कुछ जानकारी भरनी होगी, जो की उपर भरी गई थी,भरने के यदि आपको कोई और भी सदस्य जोड़ना है तो आप “सदस्य जोड़े” पर क्लिक कर जोड़ सकते हैं।
  1. इसके बाद उसी के नीचे “क्या आपका परिवार पूरा हो गया है” वाले रेडियो बटन पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद आप सेव वाले बटन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक संदेश आयेगा,”क्या आप फाइनल सेव” करना चाहते हैं , इसके बाद आपको हां वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  1. फिर आपके स्क्रीन पर जन आधार स्वीकार से संबंधी मैसेज आयेगा।
  1. फिर आपके सामने आपकी रसीद संख्या दिखाई देगी, आप उसे नोट कर लें या उसका स्क्रीनशॉट ले लें।
  2. फिर उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, उसके बाद उसमें से आप “Upload Document” पर क्लिक कीजिए।
Upload Document
Upload Document
  1. फिर आप अपना रसीद संख्या दर्ज करत ही आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आयेगा, उसमें “खोजें” पर क्लिक कीजिए।
  1. क्लिक करते ही आपके सामने सभी सदस्यों के नाम दस्तावेज सहित प्रदर्शित होंगे।
  2. फिर आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर, बर्थ सर्टिफिकेट और आधार नंबर के सामने सभी के दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  3. फिर आपके अपलोड दस्तावेज के नीचे “क्या मुखिया सहित सभी सदस्यों के दस्तावेज हो चुके हैं” के नीचे हां या नहीं के दो रेडियो बटन दिखाई देंगे, उसमें से हां वाले रेडियो बटन का चयन करें। फिर उसके नीचे वेरिफिकेशन के लिए भेजें पर क्लिक करें।
  1. फिर आपके सामने जनाधार की रिसिप्ट प्रदर्शित हो जाएगी, आप उसमे अपनी सारी जानकारी देख सकते हैं।
  1. फिर आप राज्य सरकार के अनुसार जिस भी योजना के लिए योग्यता रखते हैं, वे उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Jan Aadhar Card Download कैसे करे?

यदि आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. विजिट करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “Know Your Janaadhar ID” पर क्लिक करें।
Know Your Janaadhar ID
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको Family Id/Ack Id/Aadhar/Mobile में से कोई भी एक जानकारी का विवरण उसके आगे वाले चेक बॉक्स में भरें।
  2. फिर कैप्चा दर्ज कर, “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
खोजें
  1. क्लिक करते ही आपको सारी जानकारी आपके सामने उपस्थित हो जाएगी, उसमें आप सिलेक्ट के नीचे काले रेडियो बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे “E -KYC Jan Aadhar” पर क्लिक करें।
E -KYC Jan Aadhar
  1. तत्पश्चात उसी के नीचे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, फिर उसमें आपको ओटीपी दर्ज कर “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा।
Verify
  1. फिर आपके नीचे एनरोलमेंट आईडी, जन आधार आईडी और “E-Card Download” जैसे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे और E-Card Download के नीचे “Download E-Card” पर क्लिक करना होगा।
Download E-Card

जन आधार एप से Jan Aadhaar Download कैसे करे?

  1. सबसे पहले आप अपना जन आधार एप खोलें।
  2. खोलते ही आपके सामने एक और चार विकल्प फोटो के साथ दिखाई देंगे।
  3. उसमें आपको “Download E-Card” पर क्लिक करना होगा।
Download E-Card
  1. इसमें आपको Jan Aadhar Ack Id या Jan Adhar ID दर्ज करें।
  2. फिर इसके बाद आपको “Get Family Member List” पर क्लिक करना होगा।
Get Family Member List
  1. तत्पश्चात आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी, फिर आप उसमें से अपना नाम खोजकर अपना जनाधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Jan Aadhaar App कैसे डाउनलोड करें?

  1. सर्वप्रथम आपको “https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/” पर क्लिक करें।
  2. फिर आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा, स्क्रॉल करते ही “जन आधार मोबाइल ऍप” वाले बटन तक पहुंचे और उस पर क्लिक करें।
जन आधार मोबाइल ऍप
  1. क्लिक करते ही आपको गूगल प्ले स्टोर की तरफ री –डायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  2. फिर आपके सामने “Jan Aadhaar App” प्रदर्शित हो जाएगा, फिर आप उसे “Install” पर क्लिक करके उसे इंस्टाल करना होगा, फिर आप ओपन करने सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Jan Aadhaar App

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

जन आधार योजना क्या है?

जन आधार एक नंबर एक कार्ड एक पहचान योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासी परिवारों की जनसांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना
है एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पते दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य की विभिन्न नगद विभागीय योजनाओं के लाभ पारदर्शी रूप से सीधे ही लाभार्थी के बैंक खाते में तथा राज्य के निवासियों को जनकल्याण की योजनाओ के लाभ उनके घर के समीप उपलब्ध कराना एवं ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना।

जन आधार कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?

जन आधार कार्ड 15 से 25 दिनों के अंदर बन जाता है।

क्या जन आधार नामांकन / जन आधार नामांकन प्रपत्र का कोई शुल्क देय होगा?

नहीं। जन आधार नामांकन निःशुल्क है तथा जन आधार नामांकन प्रपत्र का भी कोई शुल्क देय नहीं है।

परिवार का मुखिया किसे घोषित किया जा सकता है?

सामान्यतः पारिवारिक सहमति से 18 वर्ष से अधिक आयु की परिवार की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाएगा। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नहीं है तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकता है। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष भी नहीं हो तो परिवार में अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य, परिवार का मुखिया होगा।

क्या जन आधार नामांकन के लिए आधार नामांकन होना आवश्यक है?

हाँ, जन आधार नामांकन के लिए आधार नामांकन होना आवश्यक है?