Sahara Refund Portal – पंजीकरण और लॉग इन कैसे करें?

भारत के केंद्रीय गृह एवम् सहकारिता मंत्री माननीय अमित शाह जी द्वारा अभी हाल ही में सहारा रिफंड पोर्टल को लांच कर दिया है, इस पोर्टल के द्वारा लोगों का जो भी पैसा सहारा में फंस गया था, अब उसी को उनके खाते में पहुंचाने के CRCS Sahara Refund Portal का शुभारंभ कर दिया गया है, जिससे की उनके निवेशकों को सारे पैसा सुरक्षित उनके खाते में लौटा दिया जाएगा।

ऐसे में मैं आपको इस लेख के जरिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूंगा, इसके अलावे इसके उद्देश्य जैसे पहलुओं पर भी चर्चा करूंगा, तत्पश्चात आपका पैसा कितने दिनों में वापस आ जाएगा इसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा।

संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम CRCS Portal
मंत्रालय का नामगृह एवम् सहकारिता
लांचकर्ता का नाममाननीय अमित शाह जी
लेख का नामSahara Refund Portal
आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/

CRCS Refund Portal का उद्देश्य

इस पोर्टल को लांच करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जिनका भी पैसा सहारा में फंसा हुआ है, वे CRCS Sahara Refund Portal के तहत आवेदन करके अपने पैसे को प्राप्त कर सकते हैं, इस पोर्टल के द्वारा माननीय मंत्री जी का कहना है कि शुरुआती दिनों में चार सौ करोड़ लोगों का फायदा होगा और पारदर्शी तरीके से 5,000 करोड़ रुपए निवेशकों को वापस दिए जायेंगे, ऐसा कहा जा रहा है कि सहारा रिफंड पोर्टल लांच होने से तकरीबन 10 करोड़ निवेशकों को इसका लाभ मिलेगा।

केंद्रीय पंजीकरण सहारा रिफंड पोर्टल पर तकरीबन शुरुआती दिनों में 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा, फिर इन जमाकर्ताओं के क्लेम का निपटारा किया जाएगा।

कितने दिनों में निवेशकों का पैसा मिल जाएगा?

सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम करने के बाद अपना नाम दर्ज कराएंगे और फिर 30 दिनों के अंदर उन्हें वेरिफाई किया जाएगा, फिर जा करके 15 दिनों के मैसेज के द्वारा उन्हें सूचित किया जाएगा, यानी साफ तौर पर देखा जाय तो इस प्रक्रिया को पूर्ण होने में तकरीबन 45 दिन का समय लग जाएगा।

CRCS Portal पर पंजीकरण कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको आपको उपर “जमाकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा।
  3. ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा, फिर कैप्चा को दर्ज कर नीचे स्थित “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, उसे नीचे स्थित बॉक्स में दर्ज करें और फिर “ओटीपी सत्यापित करें” पर क्लिक करें।
Crcs Registration
  1. इस तरह आप पोर्टल में Sahara Refund Portal CRCS में पंजीकृत हो जायेंगे।

CRCS Sahara Refund Portal Login कैसे करें?

  1. सहारा रिफंड पोर्टल लॉगिन करने के लिए आपको उपर मेन्यू बार में स्थित “जमाकर्ता लॉगिन” पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपने आधार कार्ड का अंतिम चार अंक और मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
  3. फिर आपको “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आपको उसे दर्ज करके “ओटीपी सत्यापित करें” पर क्लिक करना होगा।
Otp
  1. तत्पश्चात आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको नीचे स्थित “नियम और शर्तें” वाले चेक बॉक्स पर टिक करके “मैं सहमत हूं” बटन पर क्लिक करना होगा।
मैं सहमत हूं
  1. इसके बाद आपको व्यक्तिगत विवरण से संबंधित जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि, पिता या पति का नाम, आधार सीडेड बैंक, ई – मेल (वैकल्पिक) दर्ज करते हुए अगला पर क्लिक करें।
व्यक्तिगत विवरण
  1. अब आपको दावा विवरण के नाम से एक और पेज खुलेगा, उसमें सोसायटी का नाम, सदस्यता संख्या, खाता संख्या, रसीद संख्या, प्रमाणपत्र या पासबुक नंबर, खाता खोलने की तिथि, जमा राशि जमा प्रमाण पत्र अपलोड करें के बाद आपको नीचे स्थित “दावा जोड़ें” वाले बटन क्लिक करें।
दावा जोड़ें
  1. ऐसा करते ही आप दूसरे पेज “प्रपत्र जेनरेट करें” पर चले जायेंगे, जहां आपको “Generate Claim Request Form” पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें, और फिर इस पर अपनी नवीनतम फोटो चिपकाएं, और हस्ताक्षर करें।
Generate Claim Request Form
  1. इसके बाद आप अगले पेज “दस्तावेज अपलोड करें” पर आ जायेंगे, इसमें आपको अपना प्रपत्र को अपलोड करना होगा।
Upload
  1. इसके बाद आपका क्लेम सफलापूर्वक सबमिट हो जायेंगे, आपके सामने क्लेम या दावा आवेदन संख्या आ जायेगी, आप उसे नोट कर लें या सहेज कर रख लें।
Claim submit
  • आपके दावे या क्लेम को समिति 30 दिनों के अंदर अपनी सिफारिश पर देगी, इसके बाद 15 दिनों के अंदर आपको एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा यानी देखें तो 45 दिनों के भीतर आपको सूचित किया जाएगा।
  • यदि आप pdf के रूप में जानकारी को चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावे आप यू ट्यूब पर भी सारी जानकारी देख सकते हैं-

इसके लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची क्या होनी चाहिए?

इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. ई – मेल (वैकल्पिक)
  4. आधार कार्ड से जुड़ा खाता संख्या या बैंक पासबुक
  5. जमा किए गए पैसे की रसीद संख्या
  6. फोटो
  7. हस्ताक्षर
  8. पैन कार्ड (यदि जमा राशि 50,000 से अधिक है)

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

इस पोर्टल की शुरुआत कब की गई है?

इस पोर्टल की शुरुआत 18 जुलाई को की गई है।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट के 29 मार्च 2023 के निर्देश के अनुसार सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के रिफंड के लिए डिजाइन किया गया है।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए कौन – कौन कंपनियां पात्र हैं?

इसके लिए चार सहारा सोसायटी के वास्तविक और वैध जमाकर्ता सीआरसीएस के लिए पत्र हैं – हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल, स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद

आपका पैसा आने में कुल कितना दिन का समय लग जाएगा?

आमतौर पैसा आने में कुल 45 दिनों का समय लग जाएगा।