किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा निकालने या किसी अन्य परेशानी कर से सम्बंधित परेशानियों से बचने के लिए भारत सरकार ने सभी बैंक धारकों को अपने अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसी को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन – EPFO ने ईपीएफ अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है अन्यथा ईपीएफ धारक अपने अकाउंट से पैसों का निष्कासन नहीं कर पाएंगे, उम्मीदवार EPFO Login करके इसे लिंक कर सकते हैं.
आज हम इस लेख के जरिए इसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, तो उम्मीदवार इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं तथा इसके अलावा कर्मचारी ऑफलाइन माध्यम से भी पैन कार्ड को अपने अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
EPFO Account को PAN Card से लिंक करने की प्रक्रिया
कर्मचारी भविष्य निधि से अपने पैन कार्ड को लिंक करने के लिए उम्मीदवार के पास उसका पैन कार्ड बना होना चाहिए तथा उम्मीदवार के ईपीएफ अकाउंट और कार्ड पर लिखित सभी जानकारी जैसे-नाम, वर्ग, जन्मतिथि आदि समान होनी चाहिए। उम्मीदवार ईपीएफ से अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लिंक कर सकते हैं।
ऐसे करें EPFO PAN Card Link Online
ईपीएफ अकाउंट से पैन कार्ड लिंक ऑनलाइन करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-
- ईपीएफओ को आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- मेन पेज पर जानें के बाद आपको “KYC Update (Member) पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर उम्मीदवार को अपनी UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोर्ड दर्ज करके “Sign In” पर क्लिक करें।
- इनके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर उम्मीदवार को “Manage” पर क्लिक करें।
- इनके बाद अपको “Add KYC” की विंडो खुलेगी, जहाँ पर आपको तीन विकल्प दिखेंगे और यहाँ पर आपको “PAN” पर क्लिक करें।
- अब आपको पैन कार्ड विवरण में उम्मीदवार का नाम और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
- अब सहमति देते हुए, “Save” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
- उम्मीदवार ओटीपी को दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- अब अगर आपका नियोक्त (Employer) आपके इस अनुरोध को स्वीकृत करता है तो आपका पैन कार्ड आपके ईपीएफ अकाउंट से सफलता पूर्वक लिंक हो जाएगा।
पैन कार्ड को ईपीएफ अकाउंट से ऑफलाइन कैसे लिंक करें?
- उम्मीदवार पास के किसी ईपीएफओ शाखा पर जाएं और EPF PAN Linking form मांगे।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पैन कार्ड संख्या, यूएएन नंबर तथा अन्य सभी जानकारी दर्ज करें।
- अब उम्मीदवार अपने पैन कार्ड और UAN नंबर की फ़ोटो कॉपी को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- अब सत्यापन की सभी प्रक्रिया पूरा होने में बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से अपको लिंक होने की सूचना मिल जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
ईपीएफओ से पैन कार्ड ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से लिंक किया जा सकता है।
ईपीएफओ से पैन कार्ड नहीं होने पर उम्मीदवार 50 हजार से अधिक पैसे निकालने पर टीडीएस काटे जाते हैं।
ईपीएफओ आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ है।
जी नहीं! ईपीएफओ से पैन कार्ड लिंक करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है।