हम आज आपको इस लेख के माध्यम से PAN Card को बैंक अकाउंट से जोड़ने की पूरी जानकारी चरणबद्ध तरीके से देगें, पैन कार्ड का मुख्य उद्देश्य टैक्स भरने के लिए किया जाता है एवं पैन कार्ड के माध्यम से लोगों के संस्थान और वित्तीय ट्रांजैक्शन को ट्रैक करने में मदद मिलती है और इसकी मदद से सरकार द्वारा दी गई टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं, यदि आपके पास कोई भी बैंक अकाउंट है तो आपका पैन कार्ड आपके बैंक से लिंक होना चाहिए.
अपने PAN Card को BANK अकाउंट में जोड़ने की ऑनलाइन विधि
बैंक अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक करने के कई सारे तरीके हैं जिनमें से आप किसी एक तरीके का प्रयोग करके अपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं, नीचे हमने ऑनलाइन तरीके के बारे में चर्चा की है;
- सर्वप्रथम आपको अपने बैंक के आधिकारिक वेवसाइट पर जाना है, और नेट बैंकिंग लॉगिन का चुनाव करना है।

- उसके बाद आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लॉगइन करना है।
- लॉगिन करने के लिए अपने नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करें।

- लॉगिन होने के बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको “account” के सेक्शन में जाना है।
- उसके बाद आपको ADD/Update PAN Number के लिंक पर क्लिक करना है।

- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ मांगे गए बॉक्स में अपना पैन नंबर दर्ज करना है, यदि आपके खाते में पहले से ही पैन नंबर एड है और आप अपना पैन नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो भी उसी बॉक्स में नया पैन नंबर दर्ज करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर अकाउंट होल्डर की आईडी अकाउंट नंबर, होल्डर का नाम, पैन कार्ड नंबर सभी डिटेल दिखाई देने लगेगी आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना है।

- कंफर्म बटन पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैन लिंक होने की रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी.
ऑफलाइन तरीके से कैसे जोड़े बैंक अकाउंट में पैन कार्ड
यदि आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या किसी नेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपको इस्तेमाल करना नहीं आता है तो अपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से ऑफलाइन माध्यम से लिंक करा सकतें हैं, ऑफलाइन पैन कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक करने के लिए आपको अपने बैंक जाना होगा, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाना होगा, जिस बैंक में आपका खाता है।
- उसके बाद काउंटर से आपको पैन अपडेशन (केवाईसी) फार्म को मांगना है।
- पैन अपडेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को आपको दर्ज करना है, जैसे – बैंक अकाउंट नंबर, ब्रांच का नाम, फार्म जमा करने की तिथि, पैन कार्ड नंबर एवं आपका सिग्नेचर, इत्यादि जानकारी को भरने के बाद आपको संबंधित दस्तावेजों को अटैच करके जमा कर देना।
- सम्बन्धित दस्तावेज – संबंधित दस्तावेज में आपको अपने पासबुक की फोटो कॉपी, पैन अपडेशन फॉर्म, पैन कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और बैंक अकाउंट से पैन कार्ड को लिंक करने के संबंध में शाखा प्रबंधक को लिखा हुआ आवेदन पत्र इत्यादि के साथ पैन केवाईसी फॉर्म को जमा करना है।
- जिसके एक सप्ताह के अंदर आपका पैन कार्ड आपके बैंक एकाउंट से लिंक हो जाएगा।
- जिसके बाद अन्य सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
पैन कार्ड को बैंक एकाउंट से जोड़ने का उद्देश्य
सरकार द्वारा पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है, पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा लोगों के सही लेनदन का डाटा रखना, पैन कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होने पर कोई भी व्यक्ति टैक्स की चोरी नहीं कर पाएगा, जिससे कि टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी।
आपके पास पैन कार्ड और बैंक अकाउंट दोनों है लेकिन दोनों आपस में लिंक नहीं है तो इससे आपको बैंकिंग वित्तीय लेनदेन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है , इसलिए यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप उसको अपने खाते से जरूर लिंक करवाएं, यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपने पैन कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें, हालाँकि उससे पहले इसके लाभों के बारे में चर्चा कर कर लेते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
हाँ, आपके जिस भी बैंक में जितने अकाउंट है सभी एकाउंट से आपका पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
यदि आपके पास कोई भी इंटरनेट सुविधा या मोबाइल बैंकिंग सुविधा नहीं है तो आप अपने पैन कार्ड को अपने अकाउंट से ऑफलाइन माध्यम से अपने बैंक के जरिए जोड़ सकते हैं, जिसकी जानकारी ऊपर लेख में दी गई है।
यदि आपका पैन कार्ड आपके खाते से लिंक नहीं है तो फिक्स डिपॉजिट एकाउंट खोलने और 50 हजार से ज्यादा अकाउंट में जमा करने और निकालने की अनुमति नही होगी और यदि आप फिक्स डिपॉजिट करेंगे तो आपको 40 हजार से ज्यादा ब्याज मिलने पर सरकार को 20% टैक्स देना होगा।