PAN Card Correction कैसे करें? जाने पूरी प्रक्रिया

भारत में अगर आप किसी भी प्रकार की वित्तीय सेवा जैसे – लोन, क्रेडिट कार्ड, बैंक में निवेश आदि के कामों में पैन कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक माना जाता है और आपको बता दें कि पैन कार्ड केवल एक ही बार एक उम्मीदवार के नाम पर आवंटित किया जाता है और शायद इसी कारण से कोई भी छोटी गलती होने के कारण PAN Card Correction करने के आवश्यकता होती है।

अगर आपके पैन कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती जैसे- नाम में गलती , पिता के नाम में गलती, सुधारना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

PAN Card में करेक्शन कैसे करें?

अपना कार्ड में नाम या हस्ताक्षर या अन्य कोई जानकारी में सुधार करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  1. पैन कार्ड करेक्शन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Pan Card Correction
  1. होम पेज पर आपको “Change/Correction in PAN Data” के अंतर्गत आपको “Apply” पर क्लिक करना होगा।
Pan Card Correction
  1. आप आपके स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगी।
  2. यहाँ पर आपको “Application Type” के ठीक नीचे दिए गए बॉक्स में “Changes or Correction in existing PAN data” को चयन करना होगा और उसके नीचे “कैटेगरी” में “Individual” को सेलेक्ट करना होगा।
Pan Card Correction
  1. अब आपको उसी पेज पर “Application Information” के नीचे मांगी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, सरनेम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, पैन नंबर तथा अगर आप भारत के तो “Yes” पर क्लिक करें।
Pan Card Correction
  1. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपनी सहमति दर्ज करें और कैप्चा कोड को भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
Pan Card Correction
  1. अब आपको एक टोकन नंबर प्राप्त होगा, इस पेज पर आपको ” Continue with Application Number” पर क्लिक करना होगा।
Pan Card Correction
  1. अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और यहाँ आप आपको PAN Card Correction Online करने के लिए E-KYC के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
Pan Card Correction
  1. अब आपको मांगी आईडी (जो आपके पास मौजूद है) का नंबर दर्ज करें और साथ ही जन्मतिथि आदि जानकारी भरें।
Pan Card Correction
  1. अगर आप अपना सिग्नेचर (हस्ताक्षर) में सुधार करना चाहते हैं तो ” Signature Mismatch” या अगर फ़ोटो बदलना चाहते हैं तो “Photo Mismatch” या अगर पिता या माता से संबंधित कोई जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं, तो “Details Of Parents” का चयन करें।
Pan Card Correction
  1. अब आपको फिर से मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी और अगर आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।
Pan Card Correction
  1. अब आपको सभी जानकारियों को सेव करने हेतु “Save Draft” पर क्लिक करना होगा।
Pan Card Correction
  1. इसके बाद आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट में अपना आधार कार्ड या जो भी आईडी मौजूद है, उसको अपलोड करना होगा। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार ” Proceed” पर क्लिक करें।
Pan Card Correction
  1. अब इसके बाद उम्मीदवार को पेमेंट मोड का चयन करके मांगे गए शुल्क को जमा करना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन पेमेंट मोड का चयन कर सकते हैं और उनको कुल 106.90/- रुपये की राशि देनी पड़ेगी।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार " Proceed" पर क्लिक करें।
  1. अब उम्मीदवार को “Proceed To Payment” पर क्लिक करना होगा।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार " Proceed" पर क्लिक करें।
  1. अब इसके बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और यहाँ पर उम्मीदवार अपना टोकन नंबर, अपना नाम और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और “Generate OTP” पर क्लिक करें।
  2. अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उम्मीदवार इस OTP को दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार " Proceed" पर क्लिक करें।
  1. अब आपके पैन कार्ड में दर्ज की गई सभी जानकारी अपडेट हो जाएगी।

PAN Card में सुधार हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. ड्राइवर लाइसेन्स
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  5. उम्मीदवार की फ़ोटो सहित राशन कार्ड
  6. सिग्नेचर (हस्ताक्षर)
  7. केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित कोई दस्तावेज।

पैन कार्ड में सुधार ऑफलाइन कैसे करें?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पैन कार्ड सुधार फॉर्म को डाउनलोड करें।
  1. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें।
  2. फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवार मांगी गई दस्तावेजों की फ़ोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  3. इसके बाद उम्मीदवार पास के किसी NSDL ऑफिस में जाएं और फॉर्म को जमा करें।
  4. फॉर्म जमा करने के साथ ही आपको डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क भी जमा करना होगा और इसके बाद आपको ऑफिस से आपको एक रसीद प्राप्त होगी। आपका यह अनुरोध पत्र NSDL कार्यालय तक 15 दिनों के भीतर पहुँच जाना चाहिए।

PAN Card से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण लेख

क्रमांकमहत्वपूर्ण लेख
1PAN Card Apply Online – पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
2Instant PAN Card – इंस्टेंट पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन / डाउनलोड
3PAN Card Status देखने की प्रक्रिया
4PAN Card Download करने की जानकारी
5PAN Link To Aadhar करने की पूरी प्रक्रिया
6PAN Aadhar Link स्टेटस देखने की जानकारी
7PAN Card Lost होने पर पुनः प्राप्त करने की जानकारी
8PAN Card Reprint करने की प्रक्रिया
9EPFO PAN Card link Online कैसे करें, जानें प्रक्रिया
10Link PAN Card With Bank Account करने की जानकारी
11PAN Card Form – पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड
12PAN Card Mobile Number Link की जानकारी
13PAN Card Correction – पैन कार्ड में अपना नाम और फ़ोटो बदलें
14Know Your PAN – अपने पैन कार्ड के बारे में जानें
15E-PAN Card Password के बारे में जानकारी
16नाम और जन्मतिथि से पैन नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया
17PAN Card AO कोड
18आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड